लापरवाह सिस्टम, बेबस लोगः सड़क नहीं होने से एंबुलेंस नहीं आई, बीमार महिला को घाट पर लिटाकर अस्पताल लाया परिवार

2020-08-13 97

सरकारें जनता तक हर सुविधा पहुंचाने के लाख दावे करती हैं लेकिन जमीनी स्तर की तस्वीरें इस लचर सिस्टम की पोल खोल देती है। वीडियो अनूपपुर जिले का है। यहां पर महिला को अस्पताल में भर्ती करने के लिए एक एंबुलेंस तक नहीं मिली। इस गांव में पक्की सड़क ही नहीं है। इसलिए परिवार वाले उसे खाट में लिटाकर कंधे के सहारे अस्पताल लेकर पहुंचे। ये पूरा मामला प्रशासन तक पहुंचा तो जैतहरी पंचायत के सीईओ इमरान सिद्दीकी का कहना है कि कलेक्टर ने इलाके का सर्वे का निर्देश दिया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद गांव के सड़कों का हाल भी जाना जाएगा। एक तकनीकी टीम के साथ इलाके का सर्वे किया गया है। अब सर्वे के हिसाब से लोगों की मदद के लिए प्लान तैयार किया जाएगा।

Videos similaires