क्षैत्र में इस वर्षाकाल में कम बारिश होने के कारण खेतों में खडी सोयाबीन की फसल में रोग लग रहा है। वही बारिश भी इस वर्ष कम ही हो रही है। जिस कारण रोगों को समाप्त करने के लिए किसानों द्वारा दवा का भी छिडकाव किया जा रहा है। किसानों का कहना है की पर्याप्त बारीश नही होने के कारण खेतों में पर्याप्त नमी नही होने के कारण दवा भी बेअसर हो रही है। इस कारण कई खेतों की सोयाबीन की फसल में फल लगने से पहले ही सुख रही है।