सोची समझी साजिश के तहत चीन ने गलवान में बढ़ाया था तनाव!
2020-08-13 49
रूस और चीन की दुश्मनी को देखते हुए अमेरिका अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ा रहा है. जर्मनी के साथ अमेरिका ने मिलिट्री ड्रिल किया है. वहीं भारत के साथ चीन की तनातनी अब बेनकाब होने लगी है. चीन ने गलवान में सोची समझी साजिश के तहत ही तनाव बढ़ाया था.