बुधवार को जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र के निदूरा गांव में कोरोना संक्रमित मरीज की तवियत खराब होने पर नोडल चिकित्साअधिकारी डा0 दिग्विजय सिंह की चिकित्सीय टीम गांव पहुंची और संक्रमित मरीज को एम्बुलेंस की मदद से उनके बेहतर इलाज के लिए उसे कोविड-19 एल-1हॉस्पिटल में भेजवाया गया। वही क्षेत्र के हयातनगर गांव निवासी दो महिलाओं तशीरुल निशा और सानो को सर्दी,खांसी, बुखार की शिकायत होने पर स्थानीय चिकित्सीय टीम ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए। नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ0दिग्विजय सिंह ने बताया कि निदूरा गांव में एक मरीज की तवियत खराब होने पर उसको कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया गया है। तो वही क्षेत्र उघरपुर गांव में पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए उनके परिजनों शालिनी सिंह,संतोष सिंह,आरती सिंह और बीना सिंह को होम आइसोलेट किया गया है।