बेंगलुरू कानून व्यस्था का फेलियर नहीं, सोची समझी साजिश है : नलिन कोहली
2020-08-12 7
बेंगलुरू में हुए दंगे पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बेंगलुरु का दंगा एक सोची समझी साजिश है. यह कानून व्यवस्था का फेलियर नहीं है. इस दंगे में एक पोस्ट के बाद अचानक से लोग पेट्रोल बम और हथियार लेकर आ जाएं. यह अचानक नहीं हो सकता.