अब तक 12,000 सांपों को पकड़ चुके हैं पुलिस आरक्षक, आज फिर 10 फ़ीट का सांप पकड़ा

2020-08-12 22

मंदसौर सीतामऊ फाटक से किराने की दुकान में घुसा 10 फीट लंबा सांप। पुलिस आरक्षक रशीद कुरेशी ने पकड़ कर छोड़ा जंगल में। जानकारी के मुताबिक रशीद कुरैशी ने अब तक 12,000 से ऊपर सांपों को पकड़ा है। मंदसौर में जहरीला सांप सीतामऊ रोड फाटक पर एक दुकान में आ जाने के बाद पुलिस आरक्षक रशीद कुरेशी मौके पर पहुंचे और 5 मिनट में पकड़ कर जंगल में छोड़ा। 

Videos similaires