जन्माष्टमी पर राखी बांधने बाइक से जा रहे थे शिवपुरी, रास्ते में कार ने मारी टक्कर, 3 लोग घायल

2020-08-12 2

बैराड़ थाना क्षेत्र के धौरिया रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को शिवपुरी ले गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग गया। बैराड़ थाना क्षेत्र के गांव मकलीझरा निवासी मनीष जाटव अपनी पत्नी त्रिवेणी और बेटी के साथ जन्माष्टमी पर राखी बांधने बुधवार की शाम बाइक से धौरिया जा रहा था तभी बैराज माता मंदिर गेट के पास सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलो को उठाया और पुलिस के साथ ही उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना में मनीष की पत्नी त्रिवेणी गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और सभी घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी अस्पताल ले गए।


वहीं दूसरी घटना बैराड़ पेट्रोल पंप के पास की है। यहां शाम के समय टहलते निकलने देवेन्द्र पाराशर निवासी राई पिछोर में तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी जिसमें उनके सिर हाथ पैरों में गंभीर चोट आई है। बैराड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गम्भीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया। देवेन्द्र पाराशर जन्माष्टमी पर बैराड़ में अपनी बहन के घर राखी बांधने आया हुआ था। 

Videos similaires