लखनऊ। विभागीय जिम्मेदारी को अच्छे तरीके से निभाने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर 119 जेल अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत किए जाएंगे। इससे पहले वीरता के लिए पुरस्कार दिए जाते रहे हैं, लेकिन दूसरी बार समयबद्ध तरीके से कामों का निष्पादन, अनुशासन व अन्य पैमानों पर खरा उतरने वाले अफसरों व कर्मियों को महानिरीक्षक कमेंडेशन डिस्क और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि पिछले वर्ष 120 जेल अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत किए गए थे।