फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में युवती से छेड़छाड करने के आरोप में युवक की जमकर बंधक बनाकर पिटाई की गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के भांजे की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के भांजे की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।