लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। बताया जा रहा है कि दो परिवारों के बीच हुए विवाद में जमकर लाठियां चली।लाठी डंडों से हुए जानलेवा हमले में दोनों परिवारों के महिलाओं समेत करीब आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए। लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई से घायल लोग बेहोश हो गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर इटौंजा नन्द किशोर ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।