शाहजहांपुर: दबंगों ने घर में घुस के महिला से की मारपीट

2020-08-12 7

शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश थाना क्षेत्र के खुटार के ग्राम रौतापुर कलां निवासी सरिता देवी के घर में घुसकर की मारपीट। सरिता देवी के द्वारा बताया गया कि प्रदीप कुमार सरनाम सिंह संदीप कुमार तुलसीराम निवासी ग्राम रौतापुर कला के निवासी है और बहुत ही दबंग किस्म के लोग हैं और इन से जान का खतरा है। आए दिन धमकाते और डराते थे, आज मेरे साथ मेरी बहन के साथ परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट की महिला व उसकी बहन बुरी तरह घायल हो गई। दबंगों ने जान से मारने का प्रयास भी किया। लेकिन वह मुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई और महिला का मोबाइल भी तोड़ दिया। जिससे 112 नंबर पर कॉल ना कर सकी। आनन-फानन में थाना खुटार पहुंची महिला ने प्रार्थना पत्र दिया और पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज दिया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार के तरफ से डॉक्टर संजीव कनौजिया के द्वारा कहा गया कि उक्त महिला सरिता देवी को एक्सरे हेतु जिला अस्पताल रेफर किया जाता है।

Videos similaires