पीस पार्टी सरकारद्रोही, देशद्रोही नहीं

2020-08-12 79

मेरठ। पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ अयूब पर रासुका लगाए जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वे डरने वालों में से नहीं हैं। पीस पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने पार्टी की ओर से मेरठ में एक अधिकारिक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पीस पार्टी संवैधानिक संघर्ष करने लिए तैयार है। भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोटना चाहती है। जो भी निर्दोष, कमजोर और निचले तबके की आवाज उठा रहा है उसे सरकार साजिश के तहत जेल में डाल रही है। इतना ही नहीं उस पर झूठे मुकदमों का पुलिदा भी लगा रही है। शादाब चौहान ने कहा कि डा0 अयूब पर कार्यवाही सरकार ने दुर्भावना वश की है। डा0अयूब लंबे समय से सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध कर रहे थे। वे जनता को जागरूक कर रहे थे। इसको लेकर सरकार बौखला गई। डा0 अयूब की लोकप्रियता लगातार प्रदेश में बढ़ती जा रही थी।
मानवता, शांति का संदेश देती रही है पीस पार्टी :—
शादाब ने कहा कि दूसरी तरफ पीस पार्टी मानवता,न्याय और शांति का संदेश हमेशा देती रही है। यह भाजपा और उसकी सरकार को बर्दाश्त नहीं हुआ। डा0 अयूब का यहीं मिशन भी है। सरकार विपक्ष की आवाज को दबाकर लोकतंत्र का गला घोटना चाहती है। जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है। चाहे वो रामपुर के नवाब हो या डा0 अयूब हो।
लोकतंत्र की रक्षा के लिए कार्यकर्ता कुछ भी सहेंगे :—
पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए, मानवता के लिए कुछ भी सहने को तैयार है। हम डरने वाले नहीं है। सरकार कितना भी विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयत्न कर ले। लेकिन विपक्ष की आवाज मजबूती के साथ बुलंद होगी। उन्होंने कहा कि हम मजबूती से उभरे हैं। डा0अयूब पर रासुका लगाकर सरकार ने पीस पार्टी के जमीर को ललकारा है।

#Mathura #Peaceparty #Pravakta

Free Traffic Exchange

Videos similaires