देवास जिले के कांटाफोड़ थाने का घेराव

2020-08-12 7

देवास-आदिवासी समाज एक लड़की के अपहरण के मामले पुलिस की कार्यवाही से नाराज समाज के लोगो ने देवास जिले के कांटाफोड़ थाने का घेराव कर दिया।.इतना ही नहीं आदबासी समाज के लोगो ने थाने पहुँचकर ना सिर्फ थाने का घेराव किया बल्कि ग्रह मंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौपा।.ज्ञापन में नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी को 10 दिन के अंदर गिरफ्तार करने की माग की। बताया जा रहा है कि भंडारिया गांव की रहने  वाली एक नाबालिग लड़की का 4 अगस्त को आरोपी दिनेश जलाल ने अपहरण कर लिया था जिसकी रिपोर्ट भी परिवार वालों ने थाने में करवाई थी पर अभी तक लड़की का कोई सुराग नही मिलने से आदबासी समाज के लोग काफी आक्रोशित है। फिलहाल पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने अश्वासन दिया है।

Videos similaires