ब्रज में हर साल की तरह इस बात भी श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा. ज्यादातर मंदिरों ने भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित ठाकुर द्वारिकाधीश और वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी सहित कमोबेश सभी मंदिरों में बुधवार, 12 अगस्त की मध्य रात्रि में कन्हैया का महाभिषेक किया जाएगा. परंतु, वृन्दावन के तीन मंदिर ऐसे भी हैं जहां अभिषेक दिन में ही होगा.
#Janmashtami2020 #Janmashtmi #LordKrishana