Sports: MS Dhoni के Birthday पर साक्षी ने पोस्ट की माही की तस्वीरें

2020-08-12 3

MS Dhoni| Mahi| Dhoni and number seven| Dhoni birthday| Mahi BirthDay| Dhoni story| Dhoni career| Dhoni and number seven| Dhoni seven stories| Mahendra Singh Dhoni|

टीम इंडिया के पू्र्व कप्‍तान एमएस धोनी का आज जन्‍मदिन है. धोनी के फैंस को यह बताना कोई नई बात नहीं है, क्‍योंकि जो लोग धोनी को पसंद करते हैं, उन्‍हें यह बात पता है, लेकिन धोनी का नंबर सात के साथ इतना लंबा लगाव क्‍यों है, यह हम आप आपको बताएंगे. पहला कारण तो यही है कि उनका जन्‍म सात तारीख को हुआ था और वह साल का सातवां महीना भी था.  तो चलिए ज्‍यादा देर किए बगैर आपको फटाफट से धोनी की सात कहानियां बताते हैं.  पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी का नंबर सात से बहुत गहरा लगाव है. इसका पहला कारण तो यही है कि उनका जन्‍म सात तारीख को हुआ और साल के सातवें महीने में. यानी नंबर सात के साथ एमएस धोनी का जुड़ाव उनकी डेट ऑफ बर्थ के साथ ही शुरू हो जाता है. धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ था. मतलब 7-7-81, साल का सातवां महीना.  8 में से अगर 1 घटाएं तो भी 7 आता है, इस तरह एमएस की जिन्दगी में 7 अंक उनके पैदा होने से ही साथ है और उनका साथ धोनी लगातार निभाते चले आ रहे हैं. धोनी का नंबर भी 7 है. 7 अंक उन लोगों का होता है जो 7, 16 या 25 तारीख को पैदा हुए हों
#Dhoni #Happybirthdaydhoni #Mahi

Videos similaires