लाख टके की बात : चीन और पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत का थिएटर कमांड

2020-08-12 2

चीन और पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अमेरिका की तर्ज पर भारत तीन थिएटर कमांड बनाने पर काम कर रहा है. मौजूदा हालात में इसे भारत का मास्‍टर स्‍ट्रोक कहा जा रहा है. देश की सरहदों की हिफाजत करने और दुश्‍मनों को जवाब देने के लिए भारत एक ऐसा थिएटर कमांड बनाने में जुटा है, जिसमें थल, नभ और जल तीनों सेनाओं की ताकत होगी. यह कमांड इस साल के अंत तक अस्‍तित्‍व में आ जाएगा. 
#TheatreCommand #India #China #Pakistan

Videos similaires