जीआरपी के दफ्तर में घुसा बाढ़ का पानी, अधिकारी की आंखों से छलके आंसू

2020-08-12 2

बिहार के पूर्वी चंपारण में बाढ़ से लोगों का बुरा हाल है. सुगौली जंक्‍शन का तो हाल इतना बेहाल हो चुका है कि वहां ट्रैक पर पानी भर गया है. ट्रेंने कैंसिल कर दी गई हैं. जीआरपी के दफ्तर में पानी भर गया है. बाढ़ का दर्द बयां करते हुए जीआरपी के अधिकारी की आंखों से आंसू छलक आए. देखें रिपोर्ट
#GRPOffice #Sagauli #EastChamparan #FloodsInBihar #SagauliJunction

Videos similaires