Cut To Cut : राफेल के भारत आते ही चीन में बजी खतरे की घंटी

2020-08-12 1

राफेल के हिंदुस्‍तान में आते ही चीन में खलबली मच गई है. इस खलबली को छुपाने के लिए चीन ने एक बार फिर प्रोपगेंडा फैलाने के लिए ग्‍लोबल टाइम्‍स का सहारा लिया है. ग्‍लोबल टाइम्‍स ने पांच हिस्‍सों में बना एक वीडियो दिखाया, जिसमें कहा गया कि राफेल के आने के बाद भी चीन की वायुशक्‍ति का कोई मुकाबला नहीं. इसे चीन की एक और पैंतरेबाजी मानी जा रही है.
#China #India #Rafale #RafaleInIndia

Videos similaires