क्या सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच होनी चाहिए? क्या रिया भूत-प्रेत में यकीन रखती हैं? रिया की पढ़ाई को लेकर घरवालों ने क्यों बोला था झूठ? 6 महीने पहले सुशांत के फ्लैट बदलने के पीछे की कहानी? आखिर क्या है सुशांत केस में रिया एंड फैमिली का कनेक्शन? इस मुद्दे पर सुशांत सिंह राजपूत के मामा आरसी सिंह ने कहा, रिया के आने के बाद सुशांत को ऐसे घेर लिया कि वह अपने परिवार से कटने लगा था. रिया ने हमारे बच्चे के साथ धोखा किया. रिया ने सुशांत सिंह का बैंक एकाउंट और सोशल मीडिया का पासवर्ड ले लिया था. रिया ने सुशांत सिंह के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया.
#JusticeForSushant #DeshKiBahas