आबकारी विभाग ने 18 लाख कीमत की अवैध शराब नष्ट की

2020-08-12 6

आबकारी विभाग ने मंगलवार को भितरवार विकासखंड के ग्राम चक मियांपुर में छापामार कार्रवाई कर बड़े पैमाने पर बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब का भंडाफोड़ किया है। आबकारी व पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5000 लीटर कच्ची शराब 15000 लीटर शराब बनाने का गुड़ लहान जो ड्रामा में भरा था उसे जप्त कर नष्ट किया है। इसके साथ ही शराब बनाने की भट्टी सहित उपकरण भी नष्ट किए गए हैं। नष्ट की गई शराब की कीमत 18 लाख बताई जा रही है।

Videos similaires