अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के दिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनको रामलला का वनवास खत्म होता रास नहीं आ रहा है. भूमिपूजन से क्यों चिढ़े असदुद्दीन ओवैसी? किसने दी बाबरी के नाम पर 'धमकी'? इस मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, भगवान श्रीराम की जन्मभूमि को मानकर सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला दिया. ऑर्कियोलॉजी विभाग के खुदाई से प्राप्त अवशेषों से यह बात साबित होती है कि वहां पर पहले राम मंदिर था. सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर बनने का फैसला तथ्य के आधार पर ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे का हवाला देते हुए सुनाया है.