हो सकता है फिर मंदिर तोड़कर मस्‍जिद बना दी जाए : मौलाना साजिद रशीदी

2020-08-12 5

पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया तो ठीक एक साल बाद 5 अगस्त को ही अयोध्‍या में राम मंदिर का शिलान्यास भी कर दिया. ये दोनों मुद्दे दशकों से बीजेपी में कोर एजेंडे में शामिल थे. अब क्‍या समान नागरिक संहिता को आगे बढ़ाएगी मोदी सरकार? इस मुद्दे पर AIIA अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, आज छल और बल के दम पर आपने मंदिर बना लिया. हो सकता है समय परिवर्तन हो, आगे मंदिर को तोड़कर मस्जिद बना दी जाए. मैंने न तो हिन्दुओं को धमकी दी है, न ही देश को. इसलिए मैं अपने बयान पर कायम हूं. अगर आप ताकत के बल पर कुछ करेंगे तो समय अपने आप को दोहराता है.
#मोदी_का_वादा_पूरा #DeshKiBahas

Free Traffic Exchange

Videos similaires