पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया तो ठीक एक साल बाद 5 अगस्त को ही अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास भी कर दिया. अब क्या समान नागरिक संहिता को आगे बढ़ाएगी मोदी सरकार? इस मुद्दे पर VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, बाबरी ढांचे के साथ क्या आप खड़ा होना चाहेंगे. बाबर चला गया, लेकिन उसकी मानसिकता नहीं गई. जो देश के खिलाफ धमकी देता है, जो काम जफरुल इस्लाम ने किया था वही ये भी कर रहा है. मंदिर तोड़ने की बात तो छोड़ दो मौलाना, अब तुम मंदिर की एक ईंट भी हिलाकर दिखा तो जानें.
#मोदी_का_वादा_पूरा #DeshKiBahas