बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा, मैं रशीदी साहब के बयान पर सिर्फ इतना ही कहूंगा कि ये पिछले तीस सालों से मुसलमान भाइयों से चंदा लेकर अपनी रोटी का जुगाड़ करते थे. इन्हें अपना पेट पालने के लिए अपनी नेतागिरी को बचाने के लिए ऐसे बयान देने पड़ते हैं. ऐसे बयान देकर ये मुसलमानों की आने वाली पीढ़ी को भड़काएंगे.
#मोदी_का_वादा_पूरा #DeshKiBahas