पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया तो ठीक एक साल बाद 5 अगस्त को ही अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास भी कर दिया. अब क्या समान नागरिक संहिता को आगे बढ़ाएगी मोदी सरकार? इस मुद्दे पर इस्लामिक स्कॉलर इफरा जान ने कहा, जो भी किसी आस्था के स्थान को तोड़ता है या फिर तोड़ने की बात करता है, हम उनके साथ कभी खड़े नहीं होते. मुसलमानों ने मौलाना राशिद को कभी नहीं चुना. पहले ये बता दें कि ये किसके लिए काम करते हैं. इन्होंने पहले बीजेपी के लिए कैंपेन किया था. पीएम मोदी और मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात की थी. साजिद रशीदी तो आम आदमी पार्टी में भी जाने के जुगाड़ में थे पर एंट्री नहीं मिल पाई.
#मोदी_का_वादा_पूरा #DeshKiBahas