आईपीएल 2020 एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. इस बार का आईपीएल यूएई में होगा और आईपीएल के साथ ही एक बार फिर एमएस धोनी मैदान पर उतरने की तैयारी में जुट गए हैं. क्रिकेट फैंस को आईपीएल का तो इंतजार था ही, साथ ही सबसे ज्यादा इंतजार एमएस धोनी को फिर से मैदान में उतरते हुए देखने का था, जो अब पूरा होने वाला है. हालांकि धोनी का अंतरराष्ट्रीय करियर कैसा होगा, क्या वे आगे खेलेंगे या नहीं, यह किसी को नहीं पता. आईपीएल के बाद टीम इंडिया को आईपीएल के बाद लंबे दौरे पर आस्ट्रेलिया जाना है, क्या धोनी इस टीम में होंगे, यह देखना काफी दिलचस्प होगा, लेकिन इस बीच संजय मांजरेकर ने धोनी को लेकर बड़ी बात कही है. संजय मांजरेकर ने बताया है कि धोनी कब तक खेलेंगे, इसका खुलासा उन्होंने उनसे किया था, धोनी ने संजय से क्या कुछ कहा था, चलिए आज इसी पर बात करेंगे.
#MSDhoni #SanjayManjrekar #CricketNews