मोदी विरोध में अदब भूल गए मुनव्वर राणा! CAA के बाद राम मंदिर पर जहर, किसके मोहरे बने मुनव्वर? भूमिपूजन पर क्यों बौखलाया 'सेक्युलर' गैंग? इस मुद्दे पर शायर मुनव्वर राणा ने कहा, आपको ये बात मालूम है कि हम कभी किसी भी सियासी पार्टी से प्रेरित नहीं रहे हैं. हो सकता है कि मेरी राय गलत हो लेकिन ये बिलकुल नहीं हो सकता कि मैं ये बयान किसी के इशारे पर कर रहा हूं. आस्था पर कोई फैसला नहीं कर सकता है, ये तो दिलों का मामला है. इसका फैसला कोई कैसे कर सकता है. हम कहां से कट्टरपंथी हो जाएंगे, जो आदमी आडवाणी के साथ लद्दाख जाता हो और मथुरा में जाकर बड़े ठाकुर के यहां शायरी सुनाता हो.
#मुनव्वर_राणा_जवाब_दो #DeshKiBahas #MunawwarRana #ayodhyaramtemple