लखीमपुरखीरी-कोतवाली नीमगांव क्षेत्र के गांव खम्भार खेड़ा निवासी एक किसान के गन्ने के खेत में प्रतिबंधित पशुओं के अवषेश मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही नीमगांव पुलिस मौके पर पहुंच गयी। अवशेषों को कब्जे में लेकर दफन करवा दिया है। कोतवाली नीमगांव के गांव खम्भारखेडा़ निवासी ओम प्रकाश दीक्षित के गन्ने के खेत में मंगलवार को प्रतिबंधित पशु के अवषेश देखे गए। मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने सूचना नीमगांव पुलिस को दे दी। घटना की सूचना मिलते ही नीमगांव इंस्पेक्टर क्राइम राजवीर सिंह व चौकी प्रभारी सिकंद्राबाद हनुमंत लाल तिवारी सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष कब्जे में ले लिए हैं और उनको पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज करेगी।