आगरा में मासूम के साथ कुकर्म, गांव के ही दो भाईयों पर आरोप

2020-08-12 7

आगरा। आगरा में मासूम के साथ कुकर्म का मामला आया सामने, 4 साल के पीड़ित मासूम के परिजनों ने गांव के ही दो नाबालिग भाइयों पर लगाया कुकर्म का आरोप। परिजनों के मुताबिक बीती रात आरोपी भाई मासूम को बहाने से बुलाकर छत पर ले गए,जहाँ दोनों ने मासूम से कुकर्म किया। पीड़ित मासूम के परिजनों ने थाने में दी तहरीर। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपीयों के घर दी दबिश,आरोपी हुए फरार। पुलिस पूछताछ के लिए आरोपियों की माँ को थाने लाई। पुलिस ने पीड़ित बच्चें का मेंडीकल कराकर मुकदमा किया दर्ज। फरार आरोपी भाइयों की तलाश में जुटी पुलिस। थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव बल्हरा का मामला।

Videos similaires