कुशाभाऊ ठाकरे ने हजारों कार्यकर्ता गढ़े- कैलाश विजयवर्गीय

2020-08-12 22

यदि मध्यप्रदेश में भाजपा का देश का सबसे अच्छा संगठन है, तो इसका पूरा श्रेय कुशाभाऊ ठाकरे को जाता है, क्योंकि उन्होंने संयुक्त मध्यप्रदेश में कार्यकर्ता गढ़़े हैं। कार्यकर्ता तो मिल जाते हैं लेकिन उनको तराशना और समय पर अवसर प्रदान करना यह कुशाभाऊ ठाकरे की विशेषता थी, कुशाभाऊ ठाकरे की जगह कोई नहीं ले सकता। यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का जो आज उनकी जयंती अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। भाजपा के पितृ पुरुष माने जाने वाले ठाकरे की जयंती के अवसर पर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने शांतिपथ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विजयवर्गीय ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे अपने दो जोड़ कपड़े लेकर प्रवास पर निकल जाते थे, उन्होंने अपनी आधी जिंदगी यात्रा में ही निकाली है। कुशाभाऊ ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि समर्पण भाव से काम करने वाले व्यक्तित्व के जीवन को पढ़ना हमेशा प्रेरणा देता है। भाजपा के सभी सदस्य ठाकरे जी की प्रेरणा अनुसार उनके दिखाए मार्ग पर काम करते हैं।

Videos similaires