बेंगलुरु में आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़की हिंसा, 3 की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल, मुस्लिम युवकों ने मंदिर को बचाया

2020-08-12 314

कोरोना काल में कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलवार देर रात एक फेसबुक पोस्ट से आहत हुए कुछ लोगों ने हंगामा मचाया। दरअसल, कांग्रेस नेता के रिश्तेदार की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में मंगलवार रात हिंसा भड़क गई। हालत काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें तीन लोगों के मरने की खबर है। जबकि 60 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह घटना विधायक के एक कथित संबंधी द्वारा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मुद्दे से जुड़े एक पोस्ट साझा किये जाने के बाद हुई। इस दौरान हिंसक भीड़ ने एक मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोग उनके सामने डट कर खड़े हो गए और मंदिर को किसी भी तरह के नुकसान से बचा लिया। इसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक 19 सेकेंड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है।

Videos similaires