क्या बारिश के साथ बह गए हैं कांग्रेस नेताओं के आपसी गिले-शिकवे भी, देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट का नज़रिया

2020-08-11 65

राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पिछले दो-तीन दिन से राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हो रही है. राजधानी जयपुर में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश हुई और मौसम सुहावना हो गया .और इसी दो दिन की मियाद के दौरान कांग्रेस में भी बागियों की वापसी हुई, जिससे पार्टी का माहौल भी खुशनुमा हो गया है. आलाकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह कराने में कुछ हद तक कामयाबी हासिल कर ली है जिससे कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल ताल गया है.हालांकि दोनों ही नेता इस समय नरमी का रुख दिखा रहे हैं मगर पूर्व में घटे घटनाक्रम की तल्खी इतनी जल्दी भुला पाना उनके लिए आसान नहीं होगा . राजनीति के लिए यह कहा जाता है कि यहां दोस्ती और दुश्मनी स्थाई नही होती. अब देखना यह है कि बारिश के साथ क्या कांग्रेस नेताओं के आपसी गिले-शिकवे भी बह गए हैं या शांति आने वाले बड़े तूफान का संकेत है. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कार्टून

Free Traffic Exchange

Videos similaires