होशंगाबाद। देहात थाना क्षेत्र के रायपुर ग्राम में चोरों ने सूने घर में किया हाथ साफ। बताया जा रहा है कि 14 दिन पहले होशंगाबाद के सिवनी बानापुरा में कोरोना पाॅजिटिव रिश्तेदारों के संपर्क में आने के बाद परिवार का एक सदस्य होशंगाबाद मे अपने परिवार से मिलने पहुॅचा था। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टी से परिवार 14 लोगों को होशंगाबाद के ज्ञानोदय हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया था। 14 दिन बाद जब स्वस्थ होकर परिवार के सदस्य घर पर पहुंचे तो घर के ताले टूटे मिले। घर के अंदर देखने पर पता चला कि नगदी रखे हुए डेढ़ लाख और लगभग दो लाख की ज्वेलरी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। देहात थाना पुलिस ने परिवार से चोरी हुए सामान व नगदी की विस्तृत जानकारी लेकर जांच मे जुटी।