वाराणसी में कृष्ण भक्ति की धूम, जन्माष्ठमी पर भगवान कृष्ण के गीत गाए

2020-08-11 10

महादेव की नगरी में भगवान कृष्ण की धूम है। कोरोना संक्रमण ने भले ही मंदिर के द्वार बंद किये हो पर हो पर भक्ति के द्वार हर भक्त के दिल मे खुले हुए है। इस बार जन्माष्ठमी के साथ बाबा विश्वनाथ का वार्षिकोत्सव मनाया गया। बताया जाता है की आज ही के दिन रानी अहिल्याबाई ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर के शिखर को स्वर्ण युक्त किया था। वाराणसी में केडी और अमलेश ने अपने साथियों के साथ भगवान कृष्ण और महादेव के गीत गाते नजर आए। 

Videos similaires