रतलाम। भादव माह में भगवान श्री अनादि कल्पेश्वर महादेव की पहली और इस वर्ष की तीसरी सवारी आज भी कोरोना महामारी के चलते मंदिर प्रांगण में ही निकली। प्रतिवर्ष सावन माह के अंतिम दो सोमवार और भादव माह के दो सोमवार को भोलेनाथ की सवारी निकाली जाती है, जो पूरे नगर भ्रमण करती हुई देर रात्रि को मंदिर में पहुंचती है। लेकिन इस बार सवारी को एक बार भी नगर भ्रमण नहीं हो पाया। सवारी को मंदिर तक ही सीमित रखने के आदेश एसडीएम ने दिए हैं। सोमवार शाम को 5:00 बजे के बाद मंदिर प्रांगण में सवारी के पूजन स्थल पर भक्तों के आने पर प्रतिबंध रहा। सिर्फ सवारी के जजमान 2 पंडित और सवारी की पालकी के साथ मंदिर के कुछ पुजारी मौजूद रहे एवं पुलिस प्रशासन द्वारा श्री अनादि कल्पेश्वर महादेव के लिए सवारी को मंदिर प्रांगण में ही भ्रमण करने के लिए प्रेट कर दी सलामी एवं सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।