जन्माष्ठमी के मौके पर आशीष वर्मा ने दी अपने आने वाले गानो की जानकारी
2020-08-11 170
भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा ने अपने आने वाले गानो के बारे में बताया साथ ही उनके चैनल से रिलीज़ होने जा रहे समर सिंह के सांग्स की भी जानकारी दी.पवन सिंह और खेसारी लाल के साथ भी आने वाले गानो के बारे में बताया.