दुनिया के सबसे महंगे Mask की तस्वीरें आई सामने, सोने-हीरे का हो रहा इस्तेमाल, इतनी है कीमत

2020-08-11 270

दुनिया के सबसे महंगे मास्क की कीमत हजारों-लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। हम जिस मास्क की बात कर रहे हैं उसकी कीमत पूरे 11 करोड़ रुपये है। एक इजरायली जूलरी कंपनी यवेल इस मास्क को बनाने पर काम कर रही है। कंपनी के मालिक और डिजायनर आइजैक लेवी ने कहा कि 18 कैरेट सफेद सोने के मास्क को 3,600 सफेद और काले हीरे से सजाया जाएगा। यह दुनिया का सबसे महंगा कोरोना वायरस मास्क होगा। इसी के साथ खरीदार के अनुरोध पर टॉप रेटेड एन 99 फिल्टर लगाया जाएगा।
#Mask #YvelCompany #Levy

Videos similaires