अवैध तमंचे से फायर करने का 2 युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

2020-08-11 2

यूपी के कौशांबी में 2 युवकों का अवैध तमंचे से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। दरअसल पहले वीडियो को टिक टॉक पर डाला गया है। इसके बाद उसे किसी ने डाउनलोड कर व्हाट्सएप के कई ग्रुपों में वायरल किया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजिहिनी गांव के ग्राम प्रधान के भतीजों का है। वीडियो में बारी बारी से फायरिंग करते दोनों युवकों का चेहरा साफ नजर आ रहा है। एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो कहा का है। इसकी पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही फायरिंग करने वाले युवको को पकड़ा जाएगा। यदि वायरल वीडियो ग्राम प्रधान के भतीजे का है तो ग्राम प्रधान से भी पूछताछ की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires