दलित मुसलमानों की दुर्दशा के लिए पण्डित नेहरू जिम्मेदार

2020-08-11 115

दलित मुसलमानों की दुर्दशा के लिए पण्डित नेहरू जिम्मेदार
#dalitmuslim #durdasha #jimedari #barabankinews #muslims
संविधान का निर्माण हुए अभी एक साल भी नही बीता था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व वाली काँग्रेस की सरकार ने दलित मुसलमानों को साज़िश के तहत दलितों को मिलने वाले लाभ से वंचित कर दिया । लम्बे समय से यह माँग चली आ रही है कि जिस प्रकार हिन्दू दलितों को आरक्षण और आगे बढ़ने के अवसर दिए जा रहे हैं ठीक वैसे ही मुस्लिम दलितों को भी आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए । आज प्रधानमंत्री से इसी मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से पसमांदा मुस्लिम समाज की ओर से भेजा गया