लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में स्थित एक एटीएम बूथ में आग लगने से हड़कंप मच गया। धुएं का गुबार उठता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि सुबह तड़के रेलवे स्टेशन पर स्थित पीएनबी और इंडियन बैंक के एटीएम आग की चपेट में आ गए। आग लगने से इंडियन बैंक की एटीएम मशीन भी जलकर राख हो गई। पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी आग की चपेट में आ गया। शार्ट सर्किट के चलते सुबह 6:40 पर आग लगी है।