बांसवाड़ा/रतलाम। राजस्थान के बांसवाड़ा के महेन्द्र कलाल की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उसकी मौत की वजह महेंद्र की नई नवेली दुल्हन मीनाक्षी थी, जिसे अब बांसवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पकड़ में आने के बाद पूछताछ में मिनाक्षी ने जो खुलासे किए उन्हें सुनकर पुलिस चौंक गई है। महेंद्र उसका पांचवां पति था, जिसके साथ यह महज दो दिन रही। तीसरे दिन तो पांचवें पति की विधवा बन गई।