राजधानी लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक अपने घर से लड़ाई करके निकला था जिसके बाद गुस्से में आकर नदी में कूद गया। युवक के सुसाइड का नजारा देखकर रहागीरों में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक पहले रिवरफ्रंट बाइक से पहुंचा। जिसके बाद उसने बाइक वहीं पर खड़ी कर दी। वहां से गुजर रहे लोगों को इतना भी अदांजा भी नहीं होगा कि आगे यह युवक क्या कदम उठा सकता है। कुछ ही देर में युवक ने पुल से नदी में छलांग लगा दी।