बुलंदशहर: अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा छेड़खानी के दौरान बाइक से गिरी, मौत

2020-08-11 1,242

बुलंदशहर। बुलंदशहर में अमेरिका से लौटी एक छात्रा की मनचलों की छेड़खानी से बचने के दौरान सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। कोरोना संक्रमण काल में छात्रा अपने घर लौटी थी। वह अपने चाचा के साथ बाइक पर बैठकर रिश्तेदार के पास जा रही थी। रास्ते में ही बुलेट सवार कुछ शोहदों ने छेड़खानी शुरू कर दी और बार-बार आरोपी युवक बाइक को ओवरटेक कर रहे थे। इसी दौरान मनचलों से बचने के चक्कर में छात्रा बाइक से गिर गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर ली गई है।

Videos similaires