राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में स्थित एक एटीएम बूथ में आग लगने से हड़कंप मच गया। धुएं का गुबार उठता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि सुबह तड़के रेलवे स्टेशन पर स्थित पीएनबी और इंडियन बैंक के एटीएम आग की चपेट में आ गए। आग लगने से इंडियन बैंक की एटीएम मशीन भी जलकर राख हो गई। पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी आग की चपेट में आ गया। शार्ट सर्किट के चलते सुबह 6:40 पर आग लगी है। अग्निशमन अधिकारियों की माने तो मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाया एटीएम बूथ में रखी एटीएम मशीन भी आग की चपेट में आ गई। बताया जाता है कि कैश चेस्ट भी आग की चपेट में आ गया है। आग लगने से कई लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। फिलहाल बैंक अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। गनीमत रही कि आग ने चारबाग रेलवे स्टेशन को चपेट में नहीं ले लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।