इंदौर: निगम आयुक्त की अपील, 14 अगस्त को शहरवासी आगे आकर करें सफाई

2020-08-11 63

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्वच्छता के मामले में हैट्रिक लगा चुकी है। यहां स्वच्छता और सफाई लोगों की जरूरत नहीं बल्कि आदत बन चुकी है। आलम यह है कि साल में 1 दिन जब सफाई मित्र अवकाश पर होते हैं तो शहरवासी खुद अपने शहर की सफाई का जिम्मा उठाते हैं। दरअसल गोगा नवमी के अगले दिन शहर में सफाई करने वाले सभी वाल्मीकि समाज के कर्मचारी गोगा नवमी के अवसर पर 1 दिन का अवकाश लेते हैं। पहले जब कर्मचारी अवकाश लेते थे तो शहर में 1 दिन की सफाई नहीं हो पाती थी, लेकिन स्वच्छता के प्रति जब से शहर वासियों के मन में जागरूकता आई है, तब से सफाई मित्रों के अवकाश पर होने के दौरान शहर वासी खुद अपने शहर की सफाई के लिए आगे आते हैं। इस बार भी गोगा नवमी के अगले दिन यानी 14 अगस्त को सफाई मित्र अवकाश पर रहेंगे, ऐसे में शहर की सफाई के लिए आगे आने की अपील शहर की आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहरवासियों से की है। आयुक्त के मुताबिक 14 अगस्त को सुबह 7 बजे से विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें शहरवासी खुद अपने आसपास की सफाई का जिम्मा उठा सकते हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires