डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिए कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन को निर्देश

2020-08-10 9

प मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रमुख मन्दिरों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के पश्चात निर्णय लिया गया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूरे उल्लास के साथ बनायी जायेगी, किन्तु बाहरी श्रद्धालुओं को मन्दिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी मन्दिरों को परम्परागत से सजाया जायेगा और पूर्व की भांति पूजा-पाठ के कार्यक्रम जारी रहेंगे। श्री शर्मा ने मन्दिरों के साथ-साथ चैराहों को भी सजाने तथा सड़कों पर लाइटिंग करने की लोगों से अपील की। उन्होंने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पदाधिकारी से वार्ता करते हुए कहा कि श्री जन्माष्टमी के कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट किया जाये। उन्होंने श्री जन्माष्टमी कार्यक्रम में आयोजित होने वाले भजन, छंद एवं श्रीकृष्ण जन्म के संबंध में बताने वाले कार्यक्रम को भी लाइव टेलीकास्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लाइव टेलीकास्ट में डीडी न्यूज एवं एएनआई एजेन्सी को शामिल कर लिया जाये, जिससे वह अन्य चैनलों को कार्यक्रम उपलब्ध करा सकें।

Videos similaires