परिवार वालों ने पति को पीटा, पत्नी पति को लेकर पहुंची थाने

2020-08-10 1

महेवा के रहने बाली मंजू देवी पत्नी राम खिलावन ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि वह सोमवार की दोपहर कोटा डीलर के यहाँ राशन लेने आई थी। घर पर पति अकेले थे। जेठ, उनकी पत्नी तथा सास ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। मंजू घायल पति को पड़ोसियों की मदद से चौकी लायी जहाँ पुलिस ने घायल को इलाज के लिये अस्पताल भेजा व तहरीर कर जांच पड़ताल में जुट गई। 

Videos similaires