कांग्रेसियो ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तम्भ पर की साफ-सफाई

2020-08-10 1

सोमवार को कांग्रेसियों ने ब्लॉक मुख्यालय जयसिंहपुर परिसर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तंभ पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने स्मारक स्थल के पास साफ-सफाई भी की। बताते चलें कांग्रेसी अगस्त माह को क्रांति दिवस के रूप में मना रहे हैं। जिसके अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन बलिदानियों को याद कर उन्हें नमन कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विनय त्रिपाठी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने जयसिंहपुर ब्लाक परिसर में लगाये गये स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया। जानकारी देते हुए श्री त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद वासियों को देश की आजादी में उन महान क्रांतिकारियों के बारे में अवगत कराना है। जिन्होंने स्वाधीनता के लिये अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। कांग्रेसी नेता ने कहा कि इससे पूर्व कूरेभार व धनपतगंज ब्लॉक में भी देश की आजादी के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देने वाले बलिदानियों को यादकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश ओझा ने बताया कि जनपद के सभी ब्लाकों पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्मारक स्थल पर स्वतंत्रता की लड़ाई में भाग लेने वाले वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी शहादत को याद करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर अवधेश पांडे, सिंटू, शुभम दुबे, अतुल ओझा, राकेश मौर्या, दीनानाथ मोहम्मद हफीज, हिमांशु शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Videos similaires