ताज नगरी आगरा में एक गांव के लोग आज भी नरकीय हालात में रह रहे हैं

2020-08-10 14

आगरा के थाना खंदौली इलाके के गांव टरक पुर की, जहां कई सालों से गांव के लोग गांव में सड़कों पर भरे पानी में निकलने को मजबूर है। गांव के लोगों का कहना है कि कई सरकारें बदल गई और कई जनप्रतिनिधि बदल गए, मगर गांव के हालात नहीं बदले। जब भी गांव के लोग जनप्रतिनिधि या संबंधित अधिकारी से मामले में बात करते हैं तो केवल अधिकारियों का कहना होता है कि जल्द ही आपकी समस्या को दूर कर दिया जाएगा। मगर आश्वासन के अलावा गांव के लोगों को कुछ नहीं मिलता। गांव की आज भी हालात वैसे ही है जैसे कई सालों से चले आ रहे हैं। मगर मानसून शुरू हो गया है और ऐसे में कोरोनावायरस भी चल रहा है। जलभराव के कारण काफी गंदगी का आलम लगा हुआ है। बच्चे या बुजुर्गों की बात की जाए तो सभी को सड़कों पर भरे गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ता है। गंदे पानी के भरे होने से गांव में बीमारी भी फेल रही है। लोग डेंगू या अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हो रहे हैं।

Videos similaires