कांधला: गंदगी से परेशान मोहल्ले वासियों ने पालिका के प्रति जताया रोष

2020-08-10 15

शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला मिर्द गान वार्ड नंबर 2 मोहल्ले वासियों ने वार्ड सभासद के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए पालिका कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोहल्ले की गंदगी से परेशान होकर उच्च अधिकारियों को शिकायत करते हुए समस्या के निस्तारण की मांग की है। सोमवार को कस्बे के मोहल्ला मिर्दगान निवासी वार्ड नंबर 2 सभासद आकाश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों मोहल्ले वासियों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि मोहल्ले में वर्षों से गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि कई बार पालिका कर्मचारियों से इस बारे में अवगत करा चुके हैं। नगरपालिका कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मोहल्ले वासी प्रवीण ने बताया कि देश में कोरोनावायरस जैसे संक्रमण ने अपने पैर पसार रखे हैं। जिसके चलते सभी देशवासी दहशत के साए में जी रहे हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार देशवासियों से अपील कर रहे हैं कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। मगर कांधला नगर पालिका परिषद कर्मचारी शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते मोहल्ले वासी गंदगी में जीने को मजबूर हैं। मोहल्ले वासियों ने सोमवार को मोहल्ले में ही प्रदर्शन करते हुए जिले के उच्च अधिकारियों को शिकायत करते हुए समस्या के निस्तारण की मांग की है। इस दौरान दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद रहे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires